अदिति राठौर, ट्रेनी, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| पिछले मंगलवार ड्यूटी जाते हुए दो भाई नदीन महमूद(बड़ा भाई) और कलीम महमूद(छोटा भाई) पर अज्ञात हमलावार ने फायरिंग कर दी। एएमयू में मेडिकल कॉलेज स्थित क्वार्टर संख्या डी-71 में रह रहे दोनों भाई स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे और हमलवार बाइक पर सवार थे। हमलावरों ने तमंचे से गोली चलाई जो गोली जाकर नदीम की कमर में और दूसरी गोली कलीम के सिर में जा लगी। नदीम ने रविवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद उसके परिजनों ने सुरक्षा की मांग की।
पूरा मामला साफ हुआ तो पता चला मेडिकल कॉलेज सर्किल के पास गुलिस्तान - ए- सैयद चौराहे पर शुभ सवा नौ बजे से हलवार पहले से ही घात लगाए बैठे थे और जैसे ही दोनों भाई उनके निशाने में आए हलवारो ने फायरिंग कर दी। गोली कलीम के माथे को छुते हुए निकल गई और नदीम के कमर में जा लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे के बाद वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने सारा हादसा देख उन हमलावरों को टक्कर मार कर गिरा दिया। उसके बाद दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया था और जेल भेज दिया गया था।
नदीम की पत्नी ने कई लोगो पर मुक्कदमा दर्ज कराया जिसमें उसने तालिब , इसका मामा उर्फ सरताज ,जुनैद,जाकिर नगर का रहीम व और अज्ञात लोगो के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मुक्कदमा दर्ज करने की वजह से ये फायरिंग हुई। वहीं दूसरी तरफ रविवार सुबह नदीम की इलाज के दौरान मौत हो गई।शनिवार को पुलिस ने इस हादसे में शामिल एक और आरोपी को पकड़ा और अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे भी जेल भेज दिया गया।