डॉक्टर और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को परीक्षा से मिल सकता है 100 प्रतिशत छात्रवृति का लाभ

Aligarh Media Desk
0

 

 

आकाश इंस्टीट्यूट ने लांच की एंथे-2024 परीक्षा

Aligarh Media Digital, अलीगढ। चिकित्सा और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को आकाश एजूकेशनल ने इंस्टीट्यूट में निःशुल्क तैयारी करने के लिए एक विशेष मौका दिया है। इंस्टीट्यूट की ओर से नेशनल टैलेंट हंट (एंथे-2024) को लांच किया गया है। इसमें एग्जाम देने वाले छात्रों को 100 फीसदी स्कॉलरशिप के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

रामघाट रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट पर एंथे-2024 की घोषणा के दौरान ब्रांच हैड अमृत यादव व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सैय्यद शमशाद हैदर ने बताया कि नीट यूजी, जेईई मैन और एडवांस्ड, राज्य सीईटी और एनटीएसई के अलावा ओलंपियाड की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आकाश इंस्टीट्यूट में निःशुल्क पढ़ाई करने के लिए बेहतर मौका आया है। इसके लिए उन्हें एंथे-2024 परीक्षा को देना होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। इस परीक्षा को देने से छात्रों को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति मिल सकती है। इसके अलावा कक्षा 7 से 9 में टॉप-100 छात्रों को और कक्षा 11 से 12 में टॉप-50 छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही टॉपर पांच छात्रों को (नासा) कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, यूएसए में यात्रा का पूर्ण खर्चा दिया जाएगा। एंथे-2024 परीक्षा 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी।

आकाश एजुकेशन के सीईओ और एमडी दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि एंथे परीक्षा ने कई छात्रों की आकांक्षाओं और क्षमताओं के बीच अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एंथे अपने 15 वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इसमें कई छात्रों ने नीट यूजी और जेईई एडवांस्ड जैसी परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल किये हैं। एंथे परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा से तीन दिन पहले और ऑफलाइन परीक्षा से सात दिन पहले की है। इस मौके पर ब्रांच हैड अमृत यादव, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सैय्यद शमशाद हैदर, एकेडमिक हैड पवन सिंह आदि के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)