#हरदुआगंज जागेश्वर मंदिर पर हुआ माँ गायत्री दीप महायज्ञ

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| जागेश्वर मंदिर पर  माँ गायत्री दीप महायज्ञ का प्रोग्राम हुआ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ कमेटी पदाधिकारी ,नरेन्द्र कुमार सोनी अनेकपाल सिंह सन्दीप जादौन ने सामुहिक रूप से किया। सभी भक्तों ने दीप जलाकर भजन करते रहे। मंदिर पर पड़े झूले का सभी ने आनंद लिया इस आनंद के क्षण में ही इंद्रदेव प्रसन्न होकर घन घोर वर्षा करते रहे और मां गायत्री के भजन और प्रवचन सभी भक्तगण सुनते रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह चौहान ,रिंकू सिंह चौहान ने आरती कर सभी को प्रसाद देने का कार्यक्रम चलता रहा। 

हरदुआगंज कस्बे की हर ख़बर पढ़े.., अपने इलाके की किसी भी खबर की सूचना हमें भेजें.. यहाँ आपकी सूचना,छापेगी.. बिकेगी नहीं 

उपस्थित रवेन्द्र शर्मा , कार्यक्रम में पायल बंसल सुधा शर्मा यशोदा गोस्वामी सरिता पाठक नीतू शर्मा सपना राजोरिया गुड्डी पाठक मधु गर्ग संगीता गर्ग कीर्ति बंसल विनीत शर्मा मधु वर्मा लता गर्ग मधु शर्मा प्रेमलता यादव उमा चौहान सावित्री देवी मोनिका यादव राजकुमारी डॉक्टर कुसुम वर्मा शारदा चौहान निशा शर्मा डॉक्टर कुसुम शर्मा सरला चौहान पुष्पा लोधी अनीता जादौन सीमा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)