#अलीगढ के अकराबाद इलाके में दूध के टैंकर में मिला चालक का शव, मिले चोट के निशान

Aligarh Media Desk
0


आदित्य राठौर, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| मामला शनिवार का है जहां हाइवे के किनारे खड़े एक टैंकर में उसी टैंकर चालक का शव पड़ा मिला। मामला अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव लधौआ रामपुर के पास के नेशनल हाइवे का है। जब चालक का फोन बार बार मिलने पर भी बंद आया तो टैंकर के मालिक ने टैंकर में लगे जीपीएस को ट्रैक किया जिसका लोकेशन अलीगढ़ का था, जीपीएस के द्वारा जब मालिक अलीगढ़ के हाइवे पहुंचा तो उसने अपने टैंकर को हाइवे के किनारे खड़ा पाया।


 जिसके बाद उसे चालक का शव उसी टैंकर के अंदर मिला। इस मामले की खराब तुंरत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू करी जिससे यह पता चला कि चालक के सर पर चोट के निशान और खून था और चेहरा पूरा नीला था जिसका मतलब उसके साथ मार पीट की गई थी, इसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी। 

हापुड़ जिले के हाफिजपुर के गांव टिटियाना में रहने वाला 36 वर्षीय जावेद (चालक) 8 अगस्त को प्रतापगढ़ से दूध का टैंकर लेकर अलीगढ़ के लिए निकला था। जावेद पिलखुना मदर डेयरी में दूध की सप्लाई के लिए जा रहा था। जिसके बाद उसका फोन बंद जाने पर परिजनों और टैंकर के मालिक को चिंता हुई तो ट्रैक करके टैंकर का पता लगा तो उसके अंदर जावेद का शव मिलने से सभी चौंक गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)