प्रेमिका का प्यार, पत्नी के प्यार से दिखा भारी..गर्भवती पत्नी नहर में ठकेलकर मारी | Bulandshaher News

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, बुलंदशहर| प्रेमिका से शादी किए जाने को लेकर पति विशाल ने हिमांशी को चचूरा नहर पर ले जाकर धक्का दे दिया था। गर्भवती हिमांशी का शव छठे दिन घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर रविवार दोपहर को नहर से बरामद हो गया है। उसका बरामद होते ही मौके पर मौजूद परिजन बिलख उठे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची सीओ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने अलीगढ मीडिया डिजिटल को बताया कि मामले में पहले ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। रविवार को महिला का शव बरामद होने के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया है। साथ ही आरोपी पति समेत तीन को शनिवार को ही जेल भेज दिया गया था।


जनपद हाथरस के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसवा निवासी विशाल ने गांव निवासी प्रेमिका हेमा से शादी करने के लिए पत्नी हिमांशी को रास्ते से हटाने के लिए 29 दिसंबर की रात सुनपेड़ा पुल से नहर में धक्का दे दिया था। जांच के दौरान मामले के प्रकाश में आने पर 31 दिसंबर से एसडीआरएफ, फ्लट प्लाटून, पुलिस चचूरा नहर में हिमांशी की तलाश में सर्च अभियान चला रही थी। पुलिस ने नहर का पानी भी कम करा दिया था। वहीं, नहर पर पड़ने वाले थानों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही थी। हिमांशी की तलाश में पुलिस मथुरा तक सर्च अभियान चला रही थी। सर्च अभियान के बाद भी शव नहीं मिलने पर रविवार को परिजन, ग्रामीण भी सर्च टीम के साथ अभियान में जुट गए।

बताया गया घटना स्थल से करीब एक किमी की दूरी पर झाड़ियों में हिमांशी का शव अटका हुआ मिला। शव मिट्टी में दब चुका था। तलाशी के दौरान पैरों से लगने के बाद खुदाई करने पर शव को बरामद किया गया। हिमांशी का शव मिलते ही परिजन बिखल उठे। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिसबल के साथ मौजूद सीओ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर परिजन, ग्रामीण शांत हुए। मामले में पुलिस ने पति, ससुरालियों, प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी अब पुलिस ने आरोपी पति विशाल, उसके दोस्त फरदीन, प्रेमिका हेमा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)