हरदुआगंज के कलाई में चौथ नहीं देने पर खाद बीज कारोबारी पर कातिलाना हमला... वीडियो वायरल>

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| थाना हरदुआगंज अंतर्गत गांव कलाई में गुरुवार को खाद बीज कारोबारी से चौथ ना मिलने पर दुकान पर हुए हमले की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें करीब आधा दर्जन हमलावर अचानक दुकान में दाखिल होते हैं और मौजूद दुकान संचालक व कर्मचारियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर देते है। वहीं दुकान अंदर लगे सीसीटीवी  में  कैद हमलावरों में से एक कि अंटी में तमंचा लगा है व दूसरे हमलावर हाथ मे लंबी नाल वाला तमंचा लिए दिख रहा है। अन्य के हाथ मे सरिया आदि हथियार हैं।


मा
मले में  कलाई निवासी कारोबारी मनोज गुप्ता की तहरीर पडौसी गांव के राजुल, विकास, सत्यप्रकाश व रोहित राणा एवं आठ दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे साढ़े चार लाख रुपये चौथ ना देने पर दुकान पर हमला व फायरिंग का आरोप लगाया है   दे रहे थे। वहीं घटना को दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी है। वारदात के बाद से ही कलाई बाजार में दहशत व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)