40 कुंवारी लड़कियों को बताया गर्भवती, दीपावली पर बधाई संदेश से खुली पोल
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलें के एक गाँव में रातों रात एक साथ 40 कुंवारी किशोरी गर्भवती हो गई| परिजनों के मोबाईल फ़ोन पर सरकार की और से उनके गर्भवती होने के बाबत बधाई देने के लिए मैसेज पहुँचा तो पूरे गाँव में कौतुहल मच गया| इस मैसेज में लिखा था,.. प्रिय ज्योति, पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है। एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मील या राशन, परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृहभ्रमण के माध्यम से स्तनपान सहायता जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से उठा सकती हैं...।
इस मैसेज की चर्चा आसपास के गाँव में भी हैं| जानकारी के मुताविक ग्राम पंचायत रमना के गांव मलहिया की करीब 40 लड़कियों को दीपावली पर बाल विकास मंत्रालय की ओर से आये|इस मेसेज ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गड़बड़ी की पोल खोल दी। यानी इन 40 कुंवारी लड़कियों को कागज पर गर्भवती बता दिया गया।