मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा पर मंडलीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में दिलाई जाए गुणवत्तापरक शिक्षा
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सोमवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश दीनदयाल वर्मा समेत अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज के उपायुक्त श्रम रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, रोजगार सेवक एवं महिला मेट के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने एक दिवसीय मनरेगा मण्डलीय वर्कशॉप का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यशाला में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर बल दिया। आयुक्त ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने की एक सशक्त योजना है, जिसके माध्यम से गांवों में टिकाऊ परिसंपत्तियों का निर्माण भी सुनिश्चित होता है।
उपायुक्त श्रम रोजगार, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश दीनदयाल वर्मा ने निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड विजिट कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लें और जमीनी स्तर पर कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।
कार्यशाला में मनरेगा योजना के तकनीकी एवं सामान्य बिन्दुओ पर विषय विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम्य विकास संस्थान कासगंज व अलीगढ के जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं आरसेटी हाथरस, एटा व कासगंज के निदेशकगण ने प्रशिक्षण देते हुए श्रम बजट तैयार करने एवं कार्य योजना बनाने के साथ-साथ अभिलेखो के रखरखाव के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला मे विभिन्न प्रकार की अनियमितताओ पर ध्यान आकृष्ट कराते हुये विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया और सभी को अवगत कराया गया कि शिकायतों के निस्तारण के संबन्ध में त्रुटि निवारण करते हुये शिकायत को निक्षेपित किया जाए। अकुशल श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका बीओसीडब्ल्यू में पंजीकरण कराते हुये श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे से लाभन्वित कराया जाये। श्रमिकांे के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाते हुये गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करायी जाये। इसके साथ ही कार्यशाला में मनरेगा के तहत नियोजित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा, मानव-दिवस सृजन लक्ष्य की पूर्ति, पारदर्शिता एवं जन-सुनवाई की व्यवस्था, जॉब कार्डधारकों की सहभागिता बढ़ाना, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में समन्वय, जियो टैगिंग एवं मोबाइल ऐप के उपयोग की निगरानी, सोशल ऑडिट की अनिवार्यता पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक, खण्ड विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
-----