अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| थाना अतरौली व स्वॉट/सर्विलांस टीमों द्वारा मु0अ0सं0 563/25 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0 618/25 धारा 305/331(4) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार करने का दावा पुलिस नें किया हैं| लेकिन पुलिस क़ी ओर से जारी वीडियो और जानकारी में दिए तथ्यों को जब अलीगढ़ मीडिया डिजिटल क़ी टीम नें गहनता से अध्ययन किया तों मुठभेड़ क़ी कहानी फ़र्जी नज़र आने लगी| पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों के ही पैर में गोली लगी हैं| इतना ही नहीं जब पकड़े गई दोनों बदमाशो को जिन मुकदमों में वांछित दिखाया हैं वह सभी अज्ञात में दर्ज हैं| इसका मतलब साफ हैं कि पशु चोरी क़ी ताबड़तोड़ वारदातों के खुलासा करने में नाकाम पुलिस नें अपनी नाकामी छुपाने के लिए फ़र्जी मुठभेड़ में जी बदमाशों हाथ लगे उन्ही पर जनपद भर क़ी पशु चोरी क़ी घटनाओ का ठीकरा फोड़ दिया| और एसपी देहात नें सीना तानकर कैमरे के सामने पुलिस क़ी बहादुरी का गुणगान कर दिया|
हालांकि पुलिस के मुताबिक रात्रि मे ग्राम चपौटा क्षेत्र अतरौली से अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा मारपीट कर भैंस चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 563/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 11/12.10.2025 को रात्रि मे ग्राम बढौली क्षेत्र अतरौली अलीगढ से ताला तोडकर भैंस चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 618/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । भैंस चोरी के क्रम में थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ से 05 भैंस व 02 कटिया, थाना क्षेत्र हरदुआगंज से 01 भैंस, थाना छर्रा से 01 भैंस, थाना दादों से 01 भैंस, थाना गभाना से 01 भैंस व 01 कटिया, थाना गोधा से 01 भैंस व थाना विजयगढ से 01 भैंस चोरी की गयी थी ।
विदित है कि पशु चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में क्रमशः थाना पालीमुकीमपुर पर मु0अ0सं0 285/25 धारा 309 बीएनएस, मु0अ0सं0 287/25 धारा 309(6)/351(3) बीएनएस, थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 563/25 धारा 309 बीएनएस व मु0अ0सं0 625/25 धारा 309 बीएनएस, थाना गोधा पर मु0अ0सं0 120/25 धारा 305/331(4) बीएनएस, थाना गभाना पर मु0अ0सं0 314/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किये गये थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटनाओं की सूचना पर स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं पशु चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे
पुलिस कार्यवाही का विवरण-
थाना अतरौली पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की टीमों द्वारा मु0अ0सं0 563/25 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0 618/25 धारा 305/331(4) बीएनएस से संबंधित 02 शातिर अभियुक्त 1.फिरोज पुत्र तोतिया उर्फ मुकेश बंजारा निवासी नदरई थाना कोतवाली जनपद कासगंज 2.आरिफ पुत्र शब्बीर उर्फ कन्होई निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के अन्य साथी यासीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी अकराबाद थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ मूल निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज व अन्य साथी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.फिरोज पुत्र तोतिया उर्फ मुकेश बंजारा निवासी नदरई थाना कोतवाली जनपद कासगंज
2.आरिफ पुत्र शब्बीर उर्फ कन्होई निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज
आपराधिक इतिहास -
फिरोज पुत्र तोतिया उर्फ मुकेश बंजारा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज़
1.मु0अ0सं0-202/24 धारा 3(5), 307, 317(2), 331(6) बीएनएस थाना बरला अलीगढ़
2.मु0अ0सं0-123/25 धारा 209 बीएनएस थाना बरला अलीगढ़
3.मु0अ0सं0-294/20 धारा 380 भादवि थाना दादों अलीगढ़
4.मु0अ0सं0-659/20 धारा 34,342,395,412 भादवि थाना गांधीपार्क अलीगढ़
5.मु0अ0सं0-06/21 धारा 307 भादवि थाना गांधीपार्क अलीगढ़
6.मु0अ0सं0-302/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीपार्क अलीगढ़
7.मु0अ0सं0-267/20 धारा 379/411 भादवि थाना हरदुआंगज अलीगढ़
8.मु0अ0सं0-286/20 धारा 379/411 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ़
9.मु0अ0सं0-172/21 धारा 336/380/411/457 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ़
10.मु0अ0सं0-67/21 धारा 380/411 भादवि थाना जवां अलीगढ़
11.मु0अ0सं0-157/21 धारा 379 भादवि थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़
12.मु0अ0सं0-373/20 धारा 394 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़
13.मु0अ0सं0-378/20 धारा 394 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ़
14.मु0अ0सं0-480/20 धारा 307/380/411/457 भादवि थाना अतरौली अलीगढ़
15.मु0अ0सं0-85/16 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम, धारा 11 पशु0क्रु0अधि0 धारा 120बी भादवि थाना गभाना अलीगढ़
16.मु0अ0सं0-127/21 धारा 395/412 भादवि थाना जवां अलीगढ़
17.मु0अ0सं0-19/17 धारा 323/342/393/427 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज
18.मु0अ0सं0-563/25 धारा 307 बीएनएस थाना अतरौली अलीगढ़
19.मु0अ0सं0-619/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना अतरौली अलीगढ़
20.मु0अ0सं0-289/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना छर्रा अलीगढ़
21.मु0अ0सं0-287/25 धारा 309(6)/351(3)बीएनएस थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़
22.मु0अ0सं0-179/25 धारा 305 बीएनएस थाना विजयगढ अलीगढ़
23.मु0अ0सं0-261/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना दादौ अलीगढ़
24.मु0अ0सं0-314/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना गभाना अलीगढ़
25.मु0अ0सं0-120/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना गोधा अलीगढ़
26.मु0अ0सं0-678/25 धारा 109(1) बीएनएस (पु0मु0) थाना अतरौली अलीगढ़
27.मु0अ0सं0-679/25 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अतरौली अलीगढ़
आरिफ पुत्र शब्बीर उर्फ कन्होई निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज
1.मु0अ0सं0-563/25 धारा 307 बीएनएस थाना अतरौली अलीगढ़
2.मु0अ0सं0-619/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना अतरौली अलीगढ़
3.मु0अ0सं0-289/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना छर्रा अलीगढ़
4.मु0अ0सं0-287/25 धारा 309(6)/351(3)बीएनएस थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़
5.मु0अ0सं0-179/25 धारा 305 बीएनएस थाना विजयगढ अलीगढ़
6.मु0अ0सं0-261/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना दादौ अलीगढ़
7.मु0अ0सं0-314/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना गभाना अलीगढ़
8.मु0अ0सं0-120/25 धारा 305 /331(4) बीएनएस थाना गोधा अलीगढ़
9.मु0अ0सं0-678/25 धारा 109(1) बीएनएस (पु0मु0) थाना अतरौली अलीगढ़
10.मु0अ0सं0-680/25 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अतरौली अलीगढ़
बरामदगी का विवरण-
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त फिरोज से)
2. एक अवैध तमंचा 32 बोर, 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त आरिफ से)
3. भैंस चोरी की बिक्री से प्राप्त कुल 41,850/- रुपये व घटना में प्रयुक्त एक पिक अप यूपी 81 सीटी 5368
गिरफ्तारी का स्थान-
शेखुपुर राजमार्गपुर चौराहा पिलुखनी बम्बा
पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह
2.उ0नि0 श्री अजय कुमार
3.उ0नि0 श्री योगेश कुमार
4.हे0कां0 761 उमाशंकर
5.कां0 796 प्रवीन कुमार
6.हे0कां0 951 कप्तान सिंह
7.कां0 1307 विशाल
8.स्वॉट/सर्विलांस टीम अलीगढ़ देहात व नगर

