*माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके अध्ययन में सम्मिलित करें श्रीमद्भागवतगीता का नियमित पाठ - अग्नेश यादव
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम , अलीगढ| एटरनल जीनियस वन संस्था के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में "गोविंदा आला रे" नामक निःशुल्क नृत्य, मेहंदी एवं चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन साईं के सी फाइन आर्ट कोचिंग लोधी पुरम आगरा रोड अलीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरी पाठक जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा ने श्री बांके बिहारी लाल जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के संस्थापक आशु सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेरठ से आयीं अनन्या सक्सैना और आराध्या सक्सैना ने बम बम भोले गाने पर नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्रतियोगिता में कशिश गोयल, तानुष गर्ग, अथर्व अग्रवाल, यश वर्मा, कन्धर्भ कौशिक, प्रियल गर्ग, मनभ डागौर, शिवा गुप्ता, प्रियांशी अग्रवाल, लक्ष्मी बघेल आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गौरी पाठक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। संस्था के मीडिया प्रभारी अग्नेश यादव, आर्टिस्ट मिंटू डागौर, सिंगर आयुष सक्सैना, प्रीति अग्रवाल एवं शिवानी सक्सैना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अतुल्य योगदान दिया।