अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| रविवार को समय लगभग दोपहर रोड स्थित भाजपा नेता क़ी आरा मशीन पर वन विभाग और पुलिस क़ी टीम नें छापामार कार्यवाही की| जिसके बाद मशीन को सीज कर हरदुआगंज थाने में मुक़दमा दर्ज कराया गया हैं|
अलीगढ़ मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग नें कई सूचनाओं और विभिन्न शिकायतों के आधार पर बगीची रामघाट रोड़ पर चल रही आरा मशीन पर छापेमारी कार्यवाही क़ी| इस दौरान हरदुआगंज रामघाट रोड स्थित आरामशीन लाइसेंस संख्या-86/ अली०/2010 स्वामी चन्द्रवती देवी क़ी हरदुआगंज में आरामशीन परिसर में स्थानीय पुलिस वल के साथ मौके की जाँच एवं निरीक्षण किया गया| जाँच के दौरान आरामशीन परिसर में लाइसेंस सुदा क्षमता से अधिक क्षमता का आरा मशीन संयंत्र व उपकरण लगे पाये जाये|
मौके पर जाँच के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बंदी रजिस्टर अग्निशमन एक NOC नहीं पाये गये
वन अलीगढ़ रेंज थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ के अंतर्गत रामघाट रोड, हरदुआगंज में स्थित एक आरामशीन पर छापामार कार्रवाई करते हुए सील की गई। यह कार्यवाही विभिन्न शिकायतों एवं सूचनाओं के आधार पर की गई। इस आरामशीन का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान मौके पर निर्धारित क्षमता से अधिक क्षमता के संयंत्र स्थापित एवं संचालित पाए गए। वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरा मशीन सील की गई तथा आरा मशीन परिसर में मौजूद प्रकाष्ठ को बरामद करते हुए फर्द बरामदगी तैयार की गई। नियम विरुद्ध अवैध आरा मशीन का संचालन, प्रकाष्ठ भंडारण करने के कारण आरामशीन स्वामिनी श्रीमती चंद्रवती देवी w/o स्व. श्री बालकिशन शर्मा, श्री विशाल शर्मा उर्फ विष्णु शर्मा s/o स्व श्री बालकिशन शर्मा, श्री पंकज शर्मा के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आरा मशीन विनियमन नियमावली 1978 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वन अपराध इजरा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

