अलीगढ़ की बेटी का राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

Aligarh Media Desk
0


भाजपा नेता की पत्नी हैं पूजा,पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच भी की सफलता हासिल,शादी के बाद भी सफलता के लिए किया संघर्ष


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा समाजशास्त्र विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अलीगढ़ से डॉक्टर पूजा वार्ष्णेय का चयन हुआ है। उन्होंने प्रदेश मे महिला वर्ग मे प्रथम रेंक हासिल की है वही उत्तर प्रदेश से इस वर्ष चयन होने वाली वो इकलौती अभियार्थी है। डॉ पूजा ने अमुवि से अपनी स्नातक एवं मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर पी एच डी की जो इस वर्ष पूरी हो चुकी है, साथ ही इन्होंने दो बार नेट की परीक्षा एवं  जे आर एफ की परीक्षा मे भी सफलता हासिल की है। डॉ पूजा इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मे भी इंटरव्यू तक पहुंच चुकी है। पर फाइनल सेलेक्ट से तब वंचित रह गयी थी, साथ ही उत्तरप्रदेश माध्यमिक मे भी फाइनल लिस्ट में उनका नाम है। 


पूजा वार्ष्णेय भाजपा युवा नेता शोभित वार्ष्णेय की धर्मपत्नी है साथ ही एक बेटी की भी माँ है। उन्होंने शादी के बाद भी अपना कठिन परिश्रम जारी रखा एवं अपने सपनो को पूरा करने मे सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु जनों, परिवार जनों एवं अपने पति वा बेटी को दिया। डॉ पूजा भविष्य मे यू पी एस सी की तैयारी भी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)