रिपो. लाखन सिंह
हरदुआगंज :- क्षेत्र के गांव ढसन्ना में सोमवार की रात को सभी ग्राम वासियों ने खप्पर यात्रा का आयोजन किया गया आज के दिन का बड़ा ही महत्व होता है। खप्पर के एक दिन पहले मुनादी करा दी जाती है। कल शोमवार के दिन कोई कार्य नही किया जाता है और नहीं दूध बेचा जाता है यह दूध का प्रयोग खीर प्रसाद में लिया जाता है यात्रा का शुभारंभ गांव के निकट पथवारी मंदिर पर पूजा अर्चना ढोल नगाड़ो के साथ समस्त गांव में भ्रमण करते हुए गांव के बहार सिमाने पर स्थित वाली चामुंडा माता के मंदिर पर यात्रा का समापन किया जाता है चामुंडा माता के मंदिर पर पूजा अर्चना करते हैं पूजाअर्चना के खीर का प्रसाद बांटा जाता है ग्राम वासियों ने माता अनुसार थप्पड़ निकालने की प्रथा सदियों से चली आ रही है यह खबर प्रतिवर्ष इन्हीं दिनों में निकाला जाता है बरसात के दिनों में जलभराव होने के कारण पशुओं में फैलने वाली बीमारियां घातक बीमारियों को रोकने के लिए यह अनुष्ठान किया जाता है जानकारों के मतानुसार यह स्पष्ट होता है कि इसलिए बीमारियों से बचने के लिए यह मददगार साबित होता है पूर्वजो का यह भी कहना है जो पूजा की होती है उसी पूजा वाली राख को पशुओं के मस्तिष्क पर लगाते हैं उसी भोर के समय घर घर जल के छीटे मारते हैं इस खप्पर में सभी मिलकर करते है।