जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अतरौली की लवली राजपूत ने गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का नाम रोशन किया, देखिये पूरी खबर..

0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अतरौली क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ में चंद्रपाल सिंह की बेटी लवली राजपूत उम्र 18 वर्ष कई वर्षों से दौड़ लगा रही हैं|  लवली राजपूत के पिता चंद्रपाल सिंह एक गरीब व्यक्ति हैं और अपनी मजदूरी में से अपनी बेटी को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है कि अतरौली क्षेत्र में लवली राजपूत ने करनाल में गोल्ड मेडल जीतकर अतरौली का नाम रोशन किया है चंद्रपाल सिंह के पास दो बेटे और दो बेटियां हैं जिसमें लवली राजपूत सबसे बड़ी बेटी है चंद्रपाल सिंह अपनी बेटी के साथ रोजाना 55 वर्ष की उम्र में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं और अपनी मजदूरी में ऐसे ही चारों बच्चों को हौसला प्रदान करते हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि मैं अपनी बेटी को उच्च स्तर पर खेलने के लिए कितनी भी मुझे मेहनत करनी पड़े उसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करूंगा और मेरी बेटी ने अब तक लगभग 30 शील्ड और 150 सौ मेडल प्राप्त किए है|

     जब करनाल में लवली राजपूत ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव के लोगों ने मिलजुल कर लवली राजपूत को सम्मानित किया और उसका उत्साहवर्धन किया और खेलने के लिए ग्राम वासियों ने कहा कि हम मिलजुलकर जितना भी सहयोग राशि होगी उसे देने के लिए तत्पर हैं| सूरतगढ़ से मनोज उर्फ वीरेश युवा वार्ड नंबर 6 से जिला पंचायत सदस्य की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि जितना भी संभव होगा ऐसे खिलाड़ियों के लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा मनोज ने  लवली राजपूत को 5100 सो रुपए देकर और शील्ड देकर उसको सम्मानित किया|



ग्रामवासी विक्रम सिंह बाबूराम दिनेश राजपूत डोरीलाल प्रेमपाल बीटीसी बनवारीलाल भगवानदास होती सिंह किशनपाल सिंह डीलर बॉबी मास्टर लखपत सिंह महावीर सिंह फौजी राजेंद्र सिंह प्रेमपाल सिंह बंशीधर रतन लाल सिंह विजय पाल सिंह मटरू सिंह चंद्रपाल शर्मा जी नरेश सिंह उदल सिंह पूर्व प्रधान मुरारी लाल प्रधान पति विनोद कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीणों के बीच लवली राजपूतों को सम्मानित किया गया कुछ ग्राम वासियों ने सहयोग राशि भी लवली राजपूत को दी और कहा बेटी हम तेरे साथ हैं | गांव से ही दिनेश राजपूत ने कहा कि लवली राजपूत हमारी कॉलेज में शिक्षा ले रही है और हम लालाराम श्रीदेवी डिग्री कॉलेज अतरौली में रामअवतार शर्मा और पंकज शर्मा जी द्वारा दिनांक 12 तारीख को कॉलेज के स्टाफ सहित लवली राजपूत को सम्मानित किया जाएगा|                                                (...अतरौली से मदन वर्मा की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)