अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब न्यूज़ पोर्टल संचालको और उनके पत्रकारों को किसी विभाग अथवा लोकसेवक द्वारा प्रताड़ित करने पर उसके मौलिक अधिकारों के संरक्षण हेतु 24 घंटे सहायता के लिए उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन तत्पर रहेगी| एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रवीन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जल्द ही एसोसिएशन की जिला इकाईयो का गठन किया जायेगा|
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन का सोसाईटीज एक्ट में पंजीकरण कराया गया है| पंजीकरण की कार्रवाई के बाद अब जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी, जिसमे आगामी गतिविधियों पर चर्चा होगी|
उन्होंने कहा कि न्यूज़ पोर्टल संचालको और उनके पत्रकारों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर +91-9927033272 जारी किया गया है| जिस पर व्हाट्सएप के जरिये पत्रकार अपनी समस्याऐं, शिकायतें और सुझाव को शेयर कर सकते है. इसके अलाबा ईमेल- upnewsportalassociation@gmail.com पर संपर्क कर सकते है|