अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा गुरूवार की सांय क्वार्सी क्षेत्र की कटारा कोलोनी में स्थलीय भ्रमण कर डेंगू एवं संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिये कराये जा रहे कार्यों की जमीनी हकीकत को स्थानीय लोगों से संवाद कर परखा। इस दौरान उन्होंने डेंगू पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों से भी वार्ता कर उनका हालचाल जाना और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिये की जा रही एंटी लार्वा एक्टिविटी, फागिंग, साफ-सफाई, कूड़ा उठान, जल निकासी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि फागिंग के साथ ही अन्य प्रकार के क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। मौके पर भी नाले-नालियां, गलियां साफ पाये गये।
मा0 डिप्टी सीएम ने संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिये जनजागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र में पम्पलेट्स वितरण कर बेहतर प्रचार-प्रसार कराऐ जाने के सीएमओ को निर्देश दिये। उन्होंने जनसामान्य से संवाद करते हुए कहा कि बुखार आने पर अस्पताल पहुॅच तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवाइयां लें। प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां एवं अन्य संसाधन पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए गये हैं। बुखार आने पर घबराएं नहीं, संचारी रोग ला-इलाज नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने डेंगू रोग से पीड़ित कुमारी नेहा पुत्री स्व0 श्री नत्थू सिंह, अभिषेक चौहान पुत्र श्री नगेन्द्र सिंह चौहान एवं रूबी शर्मा पत्नी श्री योगेश शर्मा के घर पहुॅचकर चल रहे इलाज एवं कोलोनी में डेंगू रोधी एक्टिविटी के बारे में वार्ता की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री जी को बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।