जलाली| 9वीं की छात्रा से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, क्षुब्द पीड़िता ने खाया जहर खाकर दी जान

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ/हरदुआगंज| थाना हरदुआगंज इलाके के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव में भाई-बहन के रिश्ता कलंकित करने वाला मामला सामने आया है| जलाली के इंटर कालेज में  कक्षा नौ की छात्रा को उसी के चहेरे भाई ने अपनी हवस का शिकार बना डाला|  किशोरी के पिता के मुताबिक सोमवार दोहपर को उसकी 16 वर्षीय बेटी घेर पर जा रही थी। तभी चहेरे भाई भानु ने उसे घेर में खींचकर दुष्कर्म किया। घटना के बारे में घर पर बताने के बाद भयभीत किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया|  जिसके बाद किशोरी की हालत ख़राब होने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। 


वहीं उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित भानु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद तनाव की स्थिति देख गांव में पुलिस तैनात है। सीओ व एसएचओ स्वयं पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)