जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

हरदुआगंज के बरौठा गांव में सांप्रदायिक उपद्रव, चले लाठी-डंडे पथराव में सात घायल

0

 


गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया न्यूज ब्यूरो,हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बरौठा गांव में शनिवार को शाम पोखर किनारे बंधी भैंसों के आपस में लडऩे को लेकर दो गुटों में हुई कहासुनी ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। साम्प्रदायिक संघर्ष में जमकर लाठी डंडे चले, देखते ही देखते मामला पथराव में बदल गया। जिसमे एक पक्ष के सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। मारपीट के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए। सांप्रदायिक विवाद की सूचना पर एसडीएम कोल व सीओ अतरौली ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। बरौठा निवासी पप्पू दिवाकर ने बताया कि शुक्रवार को उसकी बेटी की शादी थी, जिसके चलते पशुओं को पोखर किनारे पंचायती जगह पर बांध दिया था। 


रात को बारात विदा होने के बाद रिश्तेदारों की विदाई में लगे थे। जहां पशु बंधे थे, उससे कुछ दूरी पर गांव के नवाब खां के भी पशु बंधे थे, जिसकी भैंस खुलकर पप्पू के पशुओं को मारने लगीे। इसकी शिकायत करने पर नवाब खां से कहासुनी होने लगी। इसी बीच नवाब खां पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे लेकर हमला बोल दिया, ईंट पत्थर बरसाने लगे। जिसमें पप्पू हरीशचंद्र, जयपाल मनवीर पुत्रगण नत्थी सिंह विष्णु पुत्र पप्पू, विकास पुत्र सोनपाल व पिंकी पत्नी दौजी के सिर में डंडे व ईंट लगने से लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही नवाब पक्ष के लोग फरार हो गए। सांप्रदायिक विवाद की सूचना पाकर एसडीएम कोल सीओ अतरौली विशाल चौधरी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया। मामले पर सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल है। पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)