Harduaganj: पूर्व सांसद के जन्मदिन पर केक काटकर दी बधाई

Aligarh Media Desk
0

 

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,हरदुआगंज : बरौली विधायक ठाकुर जयवीर की सिंह पत्नी पूर्व सांसद राजकुमारी चौहान के जन्मदिन पर हरदुआगंज में केक काटकर बधाई दी गई।ह रदुआगंज के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव के कार्यालय पर आयोजित पूर्व चेयरमैन अंजना यादव, अनीता यादव, स्वाती जैन, किरन यादव, सरोज गुप्ता, अंशू शर्मा, चंचल यादव, गरिमा यादव, अनीता वर्मा, शशि सिंह ने महिला मंडल संग केक काटा। 

वहीं हरदुआगंज व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने केक काटकर बधाई दी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, नितिन जैन, एड. योगेंद्र यादव, हरीशंकर शर्मा, अशरफ कुरैशी, अजीज पहलवान, शहिद पहलवान, विनोद यादव, प्रदीप यादव, संजू चौहान आदि लोग रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)