अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज : कस्बा में कम वोल्टेज व जर्जर केबिल की समस्या झेल रहे कस्बावासियों को जल्द निजात मिलेगी। 35 लाख की विधायक निधि से कस्बा की विद्युत व्यवस्था का कायाकल्प किया जाएगा। गुरुवार बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने कस्बा में विद्युत के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
कस्बा के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि कस्बा में गर्मी के समय में जर्जर लाइन व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर कस्बावासियों के लिए परेशानी का सबब बनती है। जहां 28 लाख रुपये की लागत से 250 केबीए के पांच ट्रांसफर की क्षमता वृद्धि कर 400 केवीए की जाएगी तथा सात लाख रुपये से पूरे कस्बे की पुरानी एबीसी केबिलों को बदला जाएगा। साथ ही विधुत विभाग के अफसरों को नई कालोनियों में विधुत लाइन खींचे जाने के लिए निर्देश देते हुए यह कार्य आगामी दो माह में पूरा करने को कहा। कस्बा के लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। संचालन अमित सक्सेना ने किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता पीके सागर, जेई वीरसेन, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, एड उमेश पाठक, रौदाश सिंह, महावीर सिंह गागा, बंटी चौहान, हरिशंकर शर्मा, नीटू वर्मा, योगेश यादव, दिनेश चौहान, राजा ठाकुर आदि लोग रहे।