जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

10 मई को धनीपुर मण्डी से सभी निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों की होगी रवानगी

0


*जिला मजिस्ट्रेट ने धनीपुर मण्डी स्थल का किया निरीक्षण*

*ईवीएम सीलिंग के कार्य को पूर्ण सावधानी से करने के दिए निर्देश

*धनीपुर मण्डी समेत सभी तहसीलों में कराई जाएग मतगणना*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 05 मई 2023 (सू0वि0) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 10 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं 13 मई को होने वाली मतगणना के लिए धनीपुर मण्डी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान एवं त्रुटिविहीन मतगणना के लिए ईवीएम सीलिंग के कार्य में अत्यन्त ही सावधानी बरती जाए। 

 विदित रहे कि तहसील कोल के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम समेत नगर पंचायत कौड़ियागंज, जलाली, पिलखना, जवां सिकन्दरपुर, मडराक, विजयगढ़ एवं हरदुआगंज कुल 08 निकायों की मतगणना धनीपुर मण्डी में होगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादन मण्डी समिति खैर में नगर पालिका परिषद खैर एवं नगर पंचायत जट्टारी, केएमबी इंटर कॉलेज अतरौली में नगर पालिका परिषद अतरौली एवं नगर पंचायत छर्रा, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास में नगर पंचायत इगलास एवं नगर पंचायत बेसवां और उप कृषि उत्पादन मण्डी समिति गभाना में नगर पंचायत गभाना, चण्डौस, पिसावा एवं बरौली की मतगणना कराई जाएगी। 

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि 11 मई को होने वाले मतदान एवं 13 मई को होने वाली मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने ईवीएम सीलिंग का कार्य कर रहे कार्मिकों एवं आरओ-एआरओ को निर्देशित किया कि निर्विघ्न मतदान एवं मतगणना के लिए आवश्यक है कि आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर एकीकृत प्रयास करते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों को समय से पहले सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 754 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों व धनीपुर मण्डी स्थित मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए 35 अधिकारी, 472 सामान्य कर्मचारी एवं 550 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल के लिए 40 सफाई दिन व रात में ड्यूटी पर रहेंगे इसके साथ ही 05 पेयजल टैंकर, 02 मोबाइल टॉयलेट, 02 कैटल क्रेचर व फॉगिंग एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी धनीपुर मण्डी से 10 मई को प्रातः 07 बजे से शुरू हो जाएगी। जबकि 11 मई को मतदान समाप्ति के उपरान्त सम्बन्धित मतगणना स्थलों पर ईवीएम एवं मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा, जिनकी 13 मई को मतगणना कराई जाएगी। 


-------

*खेलो इंडिया के तहत मशाल रैली 18 को*

अलीगढ़ 05 मई 2023 (सू0वि0) खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन दिनांक 25 मई से 03 जून, 2023 तक प्रदेश के जनपद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबद्ध नगर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गैम्स- 2022 की लॉन्च सेरेमनी लोगो, एथम, जर्सी, मशाल 05 मई, 2023 को प्रातः 9रू00 बजे जुपिटर हॉल इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान गौमती नगर, लखनऊ पर आयोजित की गयी। इस सेरेमनी के मुख्य अथिति मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उ०प्र० सरकार व श्री अनुराग ठाकुर मा० मंत्री युवा मामले खेलकूद एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं विशिष्ट अथिति श्री निशित प्रामाणिक मा० राज्य मंत्री करें एवं युवा मामले और खेल भारत सरकार तथा श्री गिरीश चन्द्र यादव मा० मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार सेरेमनी के अवसर पर उपस्थिति रहे। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के चार रोड पर मशाल रैलियाँ मा० मुख्य मंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा रवाना की गयी।

      महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पाटर्स स्टेडियम, अलीगढ़ में खिलाड़ियो प्रशिक्षकों ने सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखा। खिलाड़ियों में बहुत ही उत्साह देखा गया। इस अवसर पर खेलो इण्डिया के बैडमिन्टन प्रशिक्षक विकास चौहान, बॉक्सिंग के प्रशिक्षक  सोमप्रकाश शर्मा, वसीम खान, सुरेन्द्र कुमार यादव, मीनाक्षी रानी गौड, जिम ट्रेनर मुकेश कुमार समेत समस्त स्टेडियम स्टाफ उपस्थिति रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया की लखनऊ से रवाना मशाल रैली 17 मई की शाम अलीगढ़ पहुचेगी एवं 18 मई की प्रातः अलीगढ़ जनपद में प्रमुख मार्गों पर निकलेगी। मशाल रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया जायेगा।

---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)