Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरदुआगंज में ओपन बार बनते दिख रहे हैं खोखा व ढकेल, पुलिस बेफिक्र क्यों?



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। हरदुआगंज में निकाय चुनाव के बाद चुनाव अचार संहिता समाप्त होने पर जहां पुलिस को एक्टिव मोड़ पर आना था वहीं पुलिस आराम की मुद्रा में दिख रही है। जिससे शराब के ठेकों के आसपास खोखा व धकेल ओपन वार बन गए है। आलम यह है कि शाम ढलते ही पहले ही शराबी तत्व बगीची, मंडी गेट,रोड किनारे बने ढाबों पर खुलेआम जाम टकराते दिखते हैं। ठेकों पर केंटीन व्यवस्था है, जहां बैठने व चखने का सामान खरीदने में अतिरिक्त जेब ढीली करने से बचने के लिए खोखा धकेल शराबियों के सस्ते अड्डे बन रहे है। 

कस्बा का हाल तो ये है कि खुलेआम शराब पीते शराबियों को नजरअंदाज कर पुलिस निकल जाती है। आखिर क्यों??? 

 इस पर एक खोखा संचालक नाम न लिखने की शर्त पर हंसते हुए बताता है कि मामला सेट है। तभी तो सब चल रहा है। 

पुलिस की ये बेफिक्री से बेख़ौफ़ शराबी तत्वों की आपस में गंदी गालियां, अश्लील फब्तियों से सभ्रांतजन व कालेज एवं मंदिर आती जाती छात्रा व श्रद्धालु खासे परेशान हैं।  वो भी इन गिद्दों के गठजोड़ पर सख्ती की उम्मीद कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ