भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने हरदुआगंज की क्रिकेट टीम का किया स्वागत

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़।  हरदुआगंज में हुआ विशाल टूर्नामेंट 30 मई 2023 को फाइनल में खेली टीम शिव शक्ति क्लब हरदुआगंज व मोरथल टीम के बीच मे मैच हुआ। इसमें हरदुआगंज की टीम शिवशक्ति क्लब के कप्तान मनीष शर्मा के कुशल नेतृत्व में जीत कर नगर का सम्मान बढ़ाया। इस टीम में खेलने बाले खिलाड़ी ललित शर्मा,सम्मी वर्मा, हिर्देश पुंढीर, कुलदीप शर्मा, अक्की यादव ,शनि कुमार,दीपक शर्मा, पराग अग्रवाल, शैली सिंह,रतन वर्मा, जी का स्वागत अनेक पाल सिंह जिला महामंत्री जी के कार्यालय पर टीम का स्वागत हुआ।


 संदीप सिंह जादौन ने कहाँ टीम को ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ना है। अच्छे कार्य करने में बहुत कठिनाईया आती है। लेकिन किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए दिन रात लगन के साथ मेहनत करनी होती है। निरंतर अभ्यास से हमेशा कार्य सफल होते है।ऐसी लगन और मेहनत से अलीगढ़ जनपद के नाम को रोशन करने बाले रिंकू शर्मा का नाम सम्पूर्ण भारत वर्ष में छा गया है। इसमें सभी टीम के सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत करते मनोज भारद्वाज राजेन्द्र वर्मा ,शिवम हिन्दू ,रोहित बंसल,कपिल शर्मा, सत्यम सक्सेना और संचालन सुनील शर्मा ने किया।