Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एटा चुंगी चौराहे पर गड्ढ़ों में हुए जलभराव से आवागमन में परेशानी का वीडियो वायरल, लिया संज्ञान



*मीडिया पर प्रसारित खबर का मण्डलायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान*

*मण्डलायुक्त ने 04 घण्टे में जनसमस्या का कराया निराकरण*

*मण्डलायुक्त ने मीडिया का धन्यवाद देते हुए जनहित के मुद््दों को संज्ञान में लाने की अपील की*


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो,अलीगढ 06 जुलाई 2023 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा मीडिया पर प्रसारित खबर का त्वरित संज्ञान लेते हुए 04 घण्टे में समस्या का समाधान कराया गया। अभी हाल हुई बारिश के एटा चुंगी चौराहे पर गड्ढ़ों में हुए जलभराव से आवागमन में परेशानी का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से गुरूवार को प्रातः 08ः30 बजे मण्डलायुक्त के संज्ञान में आया। मण्डलायुक्त ने जनसामान्य की परेशानी का त्वरित संज्ञान लेते हुए शहर के व्यस्ततम चौराहे एटा चुंगी पर सुगम यातायात सुनिश्चित कराने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित किया कि तत्काल गड्ढों को भरा जाए। अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड योगेश कुमार ने बताया कि मण्डलायुक्त के निर्देश पर 04 घण्टे में गड्ढ़ों को भरकर सुगम यातायात सुनिश्चित कराया गया। 

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने सामान्य जन की समस्या को उठाने के लिए मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया आमजन की आवाज को उठाने का प्रमुख माध्यम है। जहां तक शासन-प्रशासन के हाथ नहीं पहुॅच सकते हैं, खबरों के माध्यम से इस प्रकार के जनहित के मुद््दे बड़ी आसानी से पहुॅच जाते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि आगे भी यदि कहीं कोई जनसमस्या दिखाई दे तो उसे शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए ताकि जनहित में उसका समाधान कराया जा सके। 

-----

                                        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ