धर्म समाज बाल मन्दिर में हुआ Investiture Ceremony 2023-24 का आयोजन

Chanchal Varma


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. शनिवार को धर्म समाज बाल मन्दिर सी० से० स्कूल में Investiture Ceremony 2023-24 का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक श्री संजय कुमार गोयल, प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्री उपेन्द्र अग्रवाल, प्रधनाचार्या श्रीमति रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, एवं अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बड़ी धूम-धाम से किया गया।


Investiture Ceremony 2023-24 में School Cabinate का गठन किया गया जिसमें हैड बॉय के लिए कक्षा 12वीं से प्रियांशु अरोरा और हैड गर्ल के लिए अनुष्का सारस्वत एवं कैप्टन के लिए टैगोर हाउस से निधीश गुप्ता, सुभाष हाउस से राशिका वार्ष्णेय, नेहरू हाउस से दृष्टि सिंह एवं गाँधी हाउस से सुमित चौधरी का चयन किया गया।


विद्यालय प्रबन्धक श्री संजय कुमार गोयल ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को पूर्णनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक श्री संजय कुमार गोयल, प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्री उपेन्द्र अग्रवाल, प्रधनाचार्या श्रीमति रचना गुप्ता हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।