जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

जीटी रोड सारसौल से फल मंडी तक गरजेगा फ़िर महाबली

0

 


*जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी जन समस्याए- जल्द जीटी रोड सारसौल से फल मंडी तक गरजेगा फ़िर महाबली*

*जीटी रोड पर ट्रक मोटर पार्ट्स की दुकान, अवैध ट्रक पार्किंग  की शिकायत पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए एक्शन के निर्देश*

*जीटी रोड सारसौल पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध होगी कार्यवाई-अवैध अतिक्रमण व ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की होगी मुहिम शुरु-नगर निगम सम्पत्ति विभाग आया हरक़त में*

*समय से कूड़ा न उठाना ए टू जेड को पड़ा महंगा-नगर आयुक्त ने दिए सख़्त निर्देश*

*जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर मौके पर जाकर निस्तारित कराए जाने के नगर आयुक्त के निर्देश- लापरवाही नही होगी बर्दाश्त-पार्षद व पब्लिक को टहलाने वाले होंगे चिन्हित:-नगर आयुक्त अमित आसेरी*


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. मंगलवार को सेवाभवन मे नगर आयुक्त अमित आसेरी ने  सुबह 10:00 से 2:00 संभव" जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में नागरिकों व पार्षद की समस्याओं को सुना। 


जन सुनवाई के नगर निगम सीमा में शामिल सरसौल क्षेत्र में जीटी रोड फल मंडी तक अवैध ट्रक की पार्किंग अवैध मोटर पार्ट्स की दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा नगर निगम संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण करने और नगर निगम सीमा में शामिल ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने तत्काल अपर नगर आयुक्त श्रीमती ऋतु पूनिया को  मौका मुआयना कर संपत्ति विभाग के साथ अवैध अतिक्रमण व नगर निगम संपत्ति से अवैध कब्जे का चिन्हांकन करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।


जनसुनवाई के उपरांत सफ़ाई की समीक्षा के दौरान एटूज़ेड कंपनी द्वारा समय से शहर का कूड़े को नहीं उठाने पर नगर आयुक्त ने  नाराजगी जताई और एटूज़ेड को  कड़े निर्देश दिए।


नगर आयुक्त ने पब्लिक की शिकायतों में लापरवाही और समस्या का समाधान न करने, फरियादियों को एक पटल से दूसरे पटेल टहलाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए दोनों अपर नगर आयुक्त को ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए।


*"संभव" संतुष्टि एवं समृद्धि* के तहत जनसुनवाई में नगरायुक्त अमित आसेरी के समक्ष शिकायतकर्ता वाचस्पति शर्मा ने लीकेज ठीक होने के बाद गड्डे भरवाने एवं हैंडपम्प ठीक करवाने के संबंध मे,राजकुमार ने लाइट ठीक करवाने के संबंध मे शकील अहमद ने पीने के पानी की लाइन चालू करवाने के संबंध मे राजपाल ने महावीर नगर से अतिक्रमण हटवाने के संबंध मे समस्या बतायी l 


जनसुनवाई में आयी 05 शिकायतों पर नगरायुक्त ने सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को  तत्काल समस्याओं का निदान कराए जाने का उत्तरदायित्व निर्धारित किया l 



Rub👆*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)