हरदुआगंज: रामघाट रोड़ पर तेज रफ़्तार स्कूटी कार से टकराई, फुटवाल क़ी तरह उड़े परखच्चे

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज | हरदुआगंज इलाके की रामघाट रोड पर मंगलवार को अतरौली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे स्कूटी सवार ने ओवरटेक करने के चक्कर में न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाल ली बल्कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया| जानकारी के मुताबिक अतरौली इलाके से दोपहर करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार के साथ में स्कूटी सवार अलीगढ़ की ओर आ रहा था अलीगढ़ की तरफ आ रही एक कार को ओवरटेक करते समय स्कूटी सवार अलीगढ़ से अतरौली की तरफ जा रहे हैं कार में टकरा गया| जिससे वह फुटबॉल की तरह उछल गया और दूसरी कार में जा लगा|

 घटना के बाद स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया| जबकि दोनों कार अनियंत्रित हो गई,और पलटने से बाल-बाल बच गई|कारों में सवार यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए| घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया| सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार घायल का इलाज चल रहा है| मामले में अभी तक कोई ताहिर प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी|