अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अतरौली. शनिवार को 8 यू.पी. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय लंबा एवं प्रशासनिक अधिकारी जी पांडे के निर्देश पर मेजर प्रमोद कुमार श्रोत्रीय के नेतृत्व में कृष्ण एण्ड श्री राम मेमोरियल वैदिक इंटर कॉलेज अतरौली, लालाराम श्रीदेवी डिग्री कॉलेज अतरौली , डिग्री कॉलेज अतरौली ,जय गिरिराज धरण महाविद्यालय नहल ,एनसीसी कैडेटो द्वारा आज नरोरा के गांधी घाट पर एनसीसी कैडेट द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत गंगा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट द्वारा गंगा के घाट की सफाई की एवं बाजारों में फैली गंदगी पॉलिथीन एवं अन्य कचरा को उठाकर के डस्टबिन में डाला व वहां के लोगों को जागरुक भी किया
इस अवसर पर केमवी इंटर कॉलेज से प्रशांत कौशिक सचिन चौधरी संगम शर्मा धर्मेंद्र कुमार चिंटू कुमार नाजिम अजय हेमंत सोनू के मोनिका चेष्टा रश्मि हिबा सोनी सोनी प्रियंका दीपिका कोमल विजय व सभी कॉलेजों की एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे!