हरदुआगंज थाने में तीन घंटो से ज्यादा बैठे एसडीएम व सीओ, दर्जनों जनसुनवाई में हुए तीन बड़े निस्तारण

Chanchal Varma
0


 अलीगढ मीडिया डॉट कॉम , हरदुआगंज. शनिवार को थाने के लगे समाधान दिवस में डीआइजी शलभ माथुर, एसडीएम कोल रविशंकर सिंह व सीओ अतरौली मोहसिन खान ने जनसुनवाई की। तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। कस्बा जलाली व नगरिया भूड़ के चकरोड व रास्ते की दो शिकायतों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

... तीन बड़े निस्तारण 

सबसे प्रमुख शिकायत यह रही कि मां-बाप  की मौत के बाद ननिहाल में रह रही कस्बा निवासी 15 वर्षीय किशोरी ननिहाल में दुष्कर्म का शिकार हो गई थी। जून में तबीयत बिगडने पर चार माह की गर्भवती होने की पता चलने पर अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं, दूसरी ओर पीड़ित किशोरी की आठ बीघा जमीन दो ताऊओं ने चार साल से कब्जा कर लिया था। एसडीएम से गुहार लगाने पर समाधान दिवस में किशोरी के दोनों ताऊ बुलाकर चार साल की पेशगी के 1.24 लाख रुपये दिलाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। वहीं गांव सफेदपुरा में आबादी के खीच रोड को लेकर चले आ रहे बावूलाल और देवपाल के मध्य विवाद का निबटारा कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)