अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तैनात बताये जा रहे रेलवे पुलिसकर्मी (जीआरपी) ने अलीगढ के एक व्हाट्सअप ग्रुप पर मीडिया को दलाल कह दिया. जिसके बाद एक मीडियाकर्मी ने उस रेलवे पुलिस कर्मी को इस कदर धोया की बोलती बंद हो गयी. हालाँकि पूरी चैट अलीगढ मीडिया टीवी के यूटुब चैनल पर देख सकते है. लेकिन हम आपको बताते चले कि जिस सरकार से यह जनाब सेलरी पा रहे है उसी सरकार की नीतियों का इन्हे विरोध है| फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील के मोहनीपुर गांव के रहने वाले बताया जा रहे पुष्पेंद्र नाम का यह शख्श फ़िलहाल मथुरा जिले में तैनात बताये जा रहे है| जनाब रेलवे पुलिस में है लेकिन इनकी सोच सरकार विरोधी इतनी है मानों किसी विरोधी दल के बड़े नेता हो|
पुष्पेंद्र नाम के इस (जीआरपी) रेलवे पुलिसकर्मी के 'उत्तर प्रदेश प्रशाशनिक अधिकारी' नाम के व्हाट्सअप ग्रुप में मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'दलालो को पुरानी पेंशन वाली रैली नहीं दिख रही जिसकी खबर बनाते... मीडिया के नाम पर दलाली करने की सारी हदें पार कर दी"| जिसके बाद एक मीडियाकर्मी ने भी उन्हें इस कदर धोया कि उसकी बोलती बंद हो गयी| बात बढ़ने पर ग्रुप एडमिन ने खुद माफ़ी मांगते हुए मामले को शांत किया| बरहाल इस मामले में रेलवेकर्मी के द्वारा किये गए चैट्स को रेलवे के बड़े अधिकारियों को इ-मेल और ट्वीट किया गया है| (श्रोत:व्हाट्सअप चैट्स)