अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ़| ऑलिवुड (अलीगढ़) से बॉलीवुड स्तर की हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर उन्हें सिनेमाघरों में रिलीज़ (प्रदर्शित) करना निश्चित ही सराहनीय कार्य है।इसके लिए फिल्म निर्माण टीम प्रशंसा की पात्र है। उक्त विचार अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यहां अधिकांशतः फिल्मांकित (शूट) हुई हिंदी फीचर फिल्म मिशन ओवर की निर्माण टीम और कलाकारों को पटका पहनाकर सम्मानित करने उपरांत व्यक्त किए।इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एडीएम (प्रशासन) पंकज कुमार ने फिल्म निर्माता और एक्टर पंकज धीरज और भूपेंद्र सिंह के कार्य की प्रसंशा भी की, उन्हें अपने कार्यालय पर सम्मान प्रतीक पटका पहना कर टीम के अन्य सदस्यों निर्देशक श्याम चरण, सुजैल खान,शिवम राजपूत,अवनीश राही,सुशील पंडित,अवनीश,निराला आदि को शुभकामनाएं भी दीं।
ज्ञात रहे की मुंबई के सिने जगत में रजिस्टर्ड सुसैन फिल्म एंटरटेनमेंट, डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और आई एस के फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई यह चौथी हिंदी फीचर फिल्म है, जिनमें दो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी हैं, और दो फिल्में रिलीज़ होने की तैयारी में हैं। इन फिल्मों में मुंबई के नामी गिरामी कलाकारों के अलावा यूपी के कलाकारों को भी अदाकारी करने का मौका मिला है। विगत दिवस अलीगढ़ के ओजोन सिटी में अंतिम दिन फिल्म का फिल्मांकन किया गया था। वहीं, डीएम इंद्र विक्रम सिंह यहां इस फिल्म निर्माण से वेहद उत्साहित थे।