Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिना अनुमति के लगाये प्रभु श्रीराम के होर्डिंग फाड़े, भाजपाइयों ने ठेकेदार समेत 2 के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| शहर में सोमवार को सेंटर पॉइंट चौराहे पर बिना अनुमति के लगाया गया होर्डिंग हटाने को लेकर दो गुटों मे विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि श्री राम मंदिर को लेकर भाजपा के युवा नेताओं द्वारा कुछ होर्डिंग बिना नगर निगम होर्डिंग ठेकेदार की जानकारी और अनुमति के लगा दिए जिन्हे कथित नगर निगम ठेकेदार के कर्मियों ने फाड़ कर हटा दिया. जानकारी पर भजपाईयों ने इसको प्रभु श्री राम से जोड़ते हुए होर्डिंग हटाने का विरोध किया, जिसके बाद ठेकेदार और भाजपाई आपस मे भिड़ गए|

भाजपा नेता प्रतीक चौहान के नेतृत्व में सेंटर पॉइंट पर जाम लगा कर नारेबाजी की गई. तथा रोड पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई है. घटना थाना सिविल लाइन के सेंटर प्वाइंट इलाके की है. वहीं , नगर निगम के होर्डिंग ठेकदार उपेन्द्र गुप्ता ने भी आरोप लगाये है कि प्रतीक चौहान ने पहले से लगी होर्डिंग को फाड़कर अपनी होर्डिंग लगाई है. जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी थी. सोमवार को लेबर होर्डिंग हटाने  गई, तो लेबर के साथ अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. वहीं अब विवाद बढ़ गया है. भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने आरोप लगाया कि उसके होल्डिंग को ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता ने हटवा दिया. यह होल्डिंग भगवान श्री राम मंदिर को लेकर लगाया था|


 

प्रतीक चौहान ने बताया कि लोकल ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता ने होर्डिंग हटवाई है| जिसको लेकर पुलिस को तहरीर दीं गई हैं |जिसके आधार पर पुलिस ने अकरम नाम के युवक समेत ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं | थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया की तहरीर ले ली गई है. उसी के अनुरूप जांच कराई जाएगी| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ