किसान यूनियन की धमकी से डर गए सीओ ने तुरंत बदल दिया विवेचक, गुमशुदा किशोरी का 15 दिनो के कोई सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

Aligarh Media Desk
0


 

 नाबालिग लड़की के अपहरण में पुलिस नहीं ले रही एक्शन- सुनील चौधरी

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|ग्राम देवी नगला के किसान मुनेश की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी 26 दिसंबर 2023 से गायब है, 27 दिसंबर को पिता ने थाना महुआखेड़ा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। परिवार को कुछ अनहोनी की आशंका है, पीड़ित मुनेश ने भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के घर जाकर उनसे मदद मांगी तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारियों को लेकर सुनील चौधरी ने डीआईजी कार्यालय पर धरने का ऐलान कर दिया तो तत्काल सीओ दुतीय राकेश कुमार सिसोदिया ने विवेचक को हटा कर महुआखेड़ा एसओ को विवेचना करने का आदेश दिया है और सात दिन में लड़की को घर वालों के सुपुर्द करने का आश्वासन दिया है।


भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि 15 दिन से पीड़ित मुनेश और उसका परिवार थाने के चक्कर काट रहे हैं, पुलिस पीड़ित को ही गाली गलौज करके भगा देती है थाना महुआखेड़ा में पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती। भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर आज का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है अगर सात दिन में नाबालिग लड़की को बरामद कर घर वालों के सुपुर्द नहीं किया गया तो डीआईजी कार्यालय का घेराव कर वहीं धरने पर पीड़ित परिवार के साथ भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता धरना देंगें। आज ज्ञापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी राष्ट्रीय महासचिव धीरज सिंह जिलाध्यक्ष किशन सिंह लोधी युवा जिलाध्यक्ष कौशल बघेल पीड़ित पिता मुनेश लड़की के चाचा बंटी विनोद चौधरी मनोज शर्मा ओमवीर सिंह जगदीश सिंह मनोज रवि विवेक यादव विकास रामवीर सिंह चुन्नीलाल बबलू चौधरी राहुल प्रदीप आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)