Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 350 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे



30 जोड़ों का मुस्लिम धर्म के अनुसार कराया गया निकाह*

अपने विवाह समारोह को भव्यतापूर्ण ढ़ंग से संपन्न करने का गरीबों का सपना हो रहा साकार

सभी धर्म, जाति एवं वर्गों के पात्र लोग योजना का लाभ लेने के लिए करें आनलाइन आवेदन

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ 28 जनवरी 2024 (सू0वि0) जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह द्वारा तालानगरी स्थित कलश फार्म हाउस में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आज आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके। मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने के लिये कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की गयी इसी के तहत यहां भव्य आयोजन किया जा रहा है। 

सीडीओ ने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन कराए गये हैं और उनका विभागीय अधिकारियों बीडीओ, एडीओ द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें धर्म, जाति एवं वर्ग का कोई बंधन नहीं है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने नवयुगल वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक आप दो अलग-अलग परिवार व क्षेत्र से रहे हो। आज आप विवाह के गठबंधन में बंधकर अपने जीवन की एक नई पारी की शुरूआत कर रहे हो। ऐसे में आप सभी को मा0 मुख्यमंत्री जी समेत पूरे जिला प्रशासन की ओर से आगामी सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये हार्दिक बधाई व आशीर्वाद हैं। उन्होंने पंडित जी एवं काजी जी से आग्रह किया कि वह विवाह और निकाह की रितियों और रस्मों को सरल भाषा में बताएं ताकि ये सभी नवयुगल उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पात्र योजना का लाभ नहीं ले सके हैं वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें, जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ऐसा भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। 

इसके उपरान्त सीडीओ ने वर-वधु को उपहार स्वरूप दिये जाने वाले सामान की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने भोजन प्रांगण में लगाए गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष भी प्रकट किया। इस अवसर पर वर-वधुओं एवं परिजनों ने मोबाइल से सेल्फी भी ली। पुरोहित जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया।



जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं डीएम-सीडीओ के मार्गदर्शन में रविवार को 350  जोड़ों का विवाह कराया गया है, जिसमें से लगभग 30 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रूपये का व्यय किया जाता है, जिसमें 35 हजार रूपये खाते में, 10 हजार रूपये का आवश्यक सामान और 6000 रूपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किये जाते हैं। 

        इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुखगण, सीडीओ आकांक्षा राना, डीडीओ आलोक आर्या, डीपीओ श्रेयश कुमार, सहायक नगर आयुक्त टी पी सिंह, समस्त बीडीओ, एडीओ समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी भजन लाल शास्त्री जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ