शिवा नर्सिंग होम पर की कार्यवाही की मांग को लेकर बी.एम.के.यू ने सी.एम.ओ को दिया ज्ञापन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा 28 जनवरी को संगम बिहार निवासी हेमंत प्रताप सिंह द्वारा लगभग चार माह पहले शिवा नर्सिंग होम रामघाट रोड विष्णु पुरी में आपरेशन द्वारा पुत्री का जन्म हुआ था जिसकी दवा लेने लगभग शाम पांच बजे नर्सिंग होम गये थे और नर्सिंग होम द्वारा बच्ची को वैधता ख़त्म होने जों 11 सितंबर 2021 को ख़त्म हो चुकी थी कि दवा दी जों घर जाकर देखने के उपरांत प्रार्थी वापिस शिवा नर्सिंग होम आकर जब उसने डॉ से यह कहा तो डाक्टर उल्टे ही कहने लगे कि सड़क पर रोज एक्सीडेंट होते है तो क्या लोग चलना छोड़ देते है|


 इस पर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने इस आपत्ति जताई तो डाक्टर एवं उनके साथ मौजूद महिला डॉ झिड़क कर अस्पताल के अंदर चलें गये अतः आज़ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा  द्वारा शिवा नर्सिंग होम व उसके दोषी कर्मचारियों व मेडिकल स्टोर की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जिससे डाक्टरों की लापरवाही के कारण किसी मासूम की जान न जा सके इस अवसर पर मंगल सैनी, हेमंत प्रताप सिंह, दीपक गुप्ता,कमल, आलोक कुमार,सनी सैनी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)