Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंडलायुक्त से ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के सम्बंध में हुयी वार्ता, जल्द होगा समाधान


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़|  बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा मंडलायुक्त महोदय के कार्यालय पर सैकड़ों ई -रिक्शा चालकों के साथ ई -रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के सम्बंध में वार्ता कर उनकी समस्याओं और पूर्व में दिए सात सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की इस पर मंडलायुक्त महोदय द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर सभी जायज़ मांगे मानी जाएगी और किसी ई -रिक्शा चालक का नाजायज़ उत्पीड़न नहीं होगा और साथ ही अपील कि  मजदूर ई रिक्शा चालक किसी बहकावे में न आएं आपकी समस्याओं का जल्द निस्तारण होगा |

और क्यूंकि हम भी गरीबों के दर्द से परिचित है इसलिए आप सुचारू काम करते रहे क्यूंकि आपके एक दिन ई रिक्शा न चलाने से आपके परिवार पर बुरा असर पड़ता है जिसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता है इसलिए आप हड़ताल वगैरह के चक्कर में न पड़ें आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मंगल सैनी, तहसील महासचिव अतरौली सुनील शर्मा , वार्ड अध्यक्ष भोला सिंह, फिरोज मलिक, शमशुद्दीन, ब्लाक उपाध्यक्ष अकराबाद तेजवीर सिंह आदि सैकड़ों ई रिक्शा चालकों की मौजूदगी रही

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ