अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ। एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सर सैयद ऑल इंडिया रोलर हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टीम को 2-0 से हरा कर चंडीगढ़ की टीम ने जीत लिया। हाफ टाइम से पहले चंडीगढ़ टीम के दमन प्रीत ने एएमयू पर पहला गोल किया। मैच के अंतिम समय मे चंडीगढ़ के गुरु शरण ने एएमयू पर दूसरा गोल दाग कर 2-0 के स्कोर से चंडीगढ़ ने शानदार जीत दर्ज की ।
विजेता टीम चंडीगढ़ को 1 लाख, उप विजेता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 50 हजार और तृतीय स्थान पर संगरूर पंजाब की टीम को 25 हजार के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट चंडीगढ़ के जुझार सिंह को 15 हजार तथा बेस्ट गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट चंडीगढ़ के नमन को 10 हजार की नकद धनराशि आयोजन सचिव डाक्टर आजम मीर द्वारा प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री शलभ माथुर तथा एएमयू रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान, आईपीएस ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये। मुख्य अतिथि आईजी श्री शलभ माथुर ने खिलाड़ियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए खेल एक महत्वपूर्ण साधन है। अब युवा, शिक्षा और खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना सकते हैं।
आयोजन सचिव एवं ओल्ड ब्याज एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर आजम मीर ने मुख्य अतिथि आईजी श्री शलभ माथुर, रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान, ईसी सदस्य प्रोफेसर मोइनुद्दीन, यूपी रोलर स्पोर्ट्स के सचिव श्री जी एस राठौर, राष्ट्रीय रोलर फेडरेशन के उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह, कुँवर रिजवान उर रहमान, सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया ।
निर्णायक मंडल में भूपेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह तथा कल्पेश गांधी शामिल थे। जिम्नेजियम क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मजहर उल कमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाहबाज खान शब्बू, मोहम्मद मुख्तार जैदी, तौफीक मलिक, सैयद माजिन हुसैन, डॉक्टर मसूद अहमद, काशिफ तारिक, सैयद मोहम्मद हैदर, रईस अहमद, इरफान रहम अली, रशीद मुस्तफा, डॉक्टर फैसल शेरवानी, सुहैल फारुकी, अली अकबर, नदीम काजमी, हुकुम सिंह, हैदर आकिल आदि लोग उपस्थित थे ।