अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार-आज बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सबसे पहले घोषित करने जा रहा है, बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर 1 फरबरी से 12 फरबरी 2024 तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गयी थी। जिसके परिणामों को लेकर छात्र बेशब्री से इंतेजार कर रहे थे, आज दोपहर 1:30pm पर उनका इंतजार खत्म हो जायेगा।
बिहार बोर्ड ने अपने ट्विटर एकाउंट से नोटिफिकेशन जारी करते हुए श्री आनंद किशोर,अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दोपहर 1:30pm पर 12th का रिजल्ट घोषित करने की जानकारी दी है। इसके लिए छात्र लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे, जो आज बस कुछ ही मिनटों में खत्म हो जायेगा। छात्र रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं
ऐसे चेक करे छात्र अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट परिणाम कुछ ही देर में यानी दोपहर 1:30pm पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे परिक्षार्ती साइट पर जाकर देख सकते हैं इसके लिए सबसे पहले अपने गूगल या अन्य ब्राउजर को ओपन करके www.biharboardonline.bihar.gov.in सर्च करे. साइट के होम पेज पर आने के बाद 12 वीं रिजल्ट पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपना विवरण फिल करना होगा। सही डिटेल भरने के बाद सबमिट् पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट शो हो जायेगा जिसे पेज से डाउनलोड कर सकते हैं। हालाकिं हार्ड कॉपी कुछ दिनों बाद छात्रों को उनके स्कूल संस्थानों से ही मिलेगी, लेकिन तब तक डिजिटल मार्कशीट से ही आगे के फार्म भर सकते हैं।