...ये गठबंधन हुआ तो यूपी में ओवैसी की होने वाली हैँ एंट्री?

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कृष्ण पटेल ग्रुप की नेता पल्लवी पटेल ने ओवैसी को लखनऊ आमंत्रित किया है। पल्लवी की दूसरी पार्टी अपना दल और ओवैसी की पार्टी का यूपी गठबंधन होगा और आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया जायेगा। पिछले एक हफ्ते से पल्लवी और उनके पति हैदराबाद कई बार आए गए और आखिरकार दोनो में सहमति बनी है। इस गठबंधन में स्वामी प्रसाद और चंद्रशेखर को भी जोड़ने की कोशिश हुई थी लेकिन दोनो ने इंकार कर दिया था। चर्चा है की पीस पार्टी भी इसी धड़े में आ सकती है। ये गठबंधन हुआ तो यूपी में ओवैसी की एंट्री होने वाली है।