Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रंग भरनी एकादशी पर भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा कर होगा हर्षोल्लास के साथ


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री वाष्र्णेय मंदिर में लठ्ठ मार होली का भव्य आयोजन दिनांक 20 मार्च 2024 को होना निश्चित हुआ है। भव्य लठ्ठ मार होली आयोजन हेतु एक प्रेस वार्ता सोमवार को संबोधित की गई है जिसमें मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम स्क्रैप ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूरे पारंपरिक रूप से रंग भरनी एकादशी के दिन भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें राधा की सखियां लहंगा चुन्नी व कन्हैया के ग्वाल वाल सफेद कुर्ता पजामा में होली का आनंद लेंगे|



इसी बीच एक भजन संध्या एवं एक धार्मिक अंताक्षरी एवं होली के भजन का आयोजन भी किया जाना निश्चित हुआ है जिसमें मंदिर के अध्यक्ष एल०डी० वाष्र्णेय एवं कोषाध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता फोटो ने बताया कि सभी अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया जाएगा इस प्रेस वार्ता में शामिल एल०डी० वाष्र्णेय, राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, धीरेंद्र गुप्ता फोटो, सुभाष लिटिल, अनमोल प्लास्टिको, यतेंद्र वाई०के०, लाजेश वष्र्णेय, नीरजा लिटिल, राहुल गुप्ता स्क्रैप, जीतू वार्णेय, नितिन घुट्टी, विष्णु भैया, गौरव वर्षीय एलड्रोप, आकाशदीप एडवोकेट, शैलेंद्र प्रधान शालू, लक्ष्मी वष्र्णेय, खुशी वाष्र्णेय, दामिनी वाष्र्णेय, बीना वाष्र्णेय, रुचि गोटेवाल, गोपाल सासानी, अनिल सासनी, लक्ष्मी शारदा ज्वेलर्स, सुमित गोटेवाल, नीरू गुप्ता स्क्रैप, अंजू वाष्र्णेय खोवा, लीना वाष्र्णेय, ख्यालीराम वाष्र्णेय, कमल बाबा, सुमित S.K., संतोष डिब्बा, मनोज नोहझील, दुर्गेश वाष्र्णेय, प्रेमलला गोड, सीमा टॉफी आदि लोग उपस्थित|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ