BJP की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की कामकाजी बैठक सम्पन्न

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला व इंजीनियर राजीव शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष / ब्रज क्षेत्र प्रभारी व माननीय विधान परिषद सदस्य श्री संतोष सिंह ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव दहलीज़ पर खड़ा है। आप सब कार्यकर्ता १६ घंटे कार्य करें तभी 400 से ज़्यादा सीटें हम जीतेंगे ।भाजपा की सरकार में देश ने चहुमुखी विकास किया है। मोदी जी के नेतृत्व में आज हम पाँचवीं पीढ़ी के वायुयान बना रहे हैं , स्वचालित हथियारों से लैस पनडुब्बी भी बन रहीं हैं।

नभ जल थल  , सब जगह मोदी सरकार शानदार कार्य कर रही है । साथ ही कहा कि आप कार्यकर्ता के रूप में  गर्व से जनता के बीच में वोट माँगने जाइए क्योंकि आपकी सरकार ने वो किया है जो आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी।

भाजपा की सरकार प्रत्येक जनमानस के पटल पर अंकित हो चुकी है .. अब मौक़ा है मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर 2047 में विकसित भारत का संकल्प पूर्व करने का।

इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता जुट जाए ताकि हम फिर से मोदी जी के हाथ मज़बूत कर सकें।

इस मौक़े पर ब्रज क्षेत्र मंत्री सुश्री अनीता जैन  , शहर विधायक मुक्ता राजा , कोल विधायक अनिल पाराशर , लोकसभा प्रभारी अशोक राणा , लोकसभा संयोजक ठा० गोपाल सिंह , महानगर प्रभारी श्रीचन्द्र शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष, , जिला प्रभारी मानवेन्द्र सिंह लोधी , जिला पंचायत विजय सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह , महापौर प्रशान्त सिंघल, लोकसभा विस्तारक गौरव चौधरी, विवेक सारस्वत , हरेन्द्र सिंह कालू , हरीशंकर गौड , अवध बघेल, सुरेश सिंह ,विजय विक्रम सिंह , गौरव शर्मा , संजय चौधरी , डॉ गोपाल महेश्वरी ,मंच संचालन शिवनारायण ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)