परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के एक दिवसीय भ्रमण एक्सपोजर विजिट का आयोजन

Chanchal Varma

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ। शनिवार को परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के एक दिवसीय भ्रमण एक्सपोजर विजिट का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से १०-१० बच्चों एवं दो-दो विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राकेश सिंह द्वारा बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर किया गया। एक्सपोजर विजिट में बच्चों को खेरेश्वर धाम एवं मंगलायतन का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को भ्रमण स्थल के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बच्चों को करिकुलम एक्टिविटी करते हुए भ्रमण स्थल पर मनोरंजन कराया गया। बच्चों को सूक्ष्म जलपान एवं भोजन व्यवस्था करते हुए उनके घर पहुंचने तक का कार्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।


भ्रमण कार्यक्रम के नोडल सुशील कुमार शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, सतीश सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक,  विवेक कुमार सहायक अध्यापक, वीरेंद्र सिंह प्रधान अध्यापक पीएमश्री विद्यालय एलमपुर, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता दुष्यंत सिंह, ऋषि सिंह मौजूद रहे।