अलीगढ़ मीडिया,गजेंद्र कुमार- श्री अक्रूर जी महाराज जयंती पर अखिल भारतीय वार्ष्णेय युवा संगठन व अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा को बड़े धूमधाम से निकाला गया।शोभा यात्रा में रथ पर सवार अक्रूर जी व अन्य कई झांकियां ने लोगों को सम्मोहित किया। यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा करके अक्रूर जी की आरती उतारी गई।
अलीगढ़ में गुरुवार को श्री अक्रूरजी महाराज की जयंती पर भव्य तरीके से शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय द्वारा किया गया, वहीं शहर विधायक मुक्ताराज, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल व संजय गोयल ने महाराज जी की आरती उतार कर नमन करते हुए आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा से पूर्व घंटाघर के पास स्थित श्री अक्रूर पार्क को बड़ी सुंदरता से सजाया गया, इसी के साथ हवन किया गया।शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे घोड़े पर सवार 12 राजकुमार, दो दर्जन से अधिक झांकियां। जिसमें महाकाल शेर पर सवार दुर्गा मां की विशेष झांकियां सहित शहर में भ्रमण करते हुए डोला निकाला गया। यह शोभा यात्रा अक्रूर पार्क से शुरू होकर रसलगंज, माल गोदाम, अप्सरा टॉकीज, हकीम सराय, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, मामू भांजा, कंपनी बाग, आर्य समाज रोड होते हुए वार्ष्णेय मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। वार्ष्णेय मंदिर में महाराज जी की प्रतिभा पर जल और दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। इस भव्य यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जिससे पूरे शहर में अक्रूर जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा।वहीं ढोल नगाड़ों और बैंड बाजा की मधुर धुन के साथ गाए जा रहे गीत और भजनों पर सभी भक्त प्रफुल्लित होकर जमकर झूमें। यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ से शहर के कई स्थानों पर जाम भी लगा, जिसे खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को पसीना बहाते हुए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
शोभा यात्रा में मौजूद रहे पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय,संगठन प्रभारी मनोज, सहसंगठन प्रभारी कालीचरण, मेला प्रभारी रतन देव वार्ष्णेय ,प्रवीण टप्पन, अर्जुन देव वार्ष्णेय , नवीन वार्ष्णेय, वीरेंद्र वार्ष्णेय, तेजेंद्र गुप्ता,राजीव लीडर आदि