03 अप्रैल को कलैक्ट्रेट में 04 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: बुधवार को बिजेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक ग्रीश यादव, अब्दुल हमीद घोसी, ठा0 सन्तोष सिंह एडवोकेट के साथ तीन सैट में, केशव देव् ने भ्रष्टाचार विरोधी सेना के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक भावेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, गिरवर सिंह, जी0 एस0 गौतम, शिवकुमार शर्मा, संजीव शर्मा, सुधारानी, प्रमोद कुमार, राधा देव, शिव कुमार के साथ, सुरेंद्र ने मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक श्रीनिवास वर्मा, कुमारी शिवानी, शिवांगी गर्ग, नरेंद्र कुमार, शफी मोहम्मद, शान मोहम्मद, अनवर जहाँ, फरहीन, शुबहान अली, सुभाष चन्द्र के साथ एवं हितेंद्र कुमार बंटी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक सुरेश गौतम के साथ एक सैट नामांकन दाखिल किया।
03 अप्रैल को इन्होंने खरीदे नामांकन पत्र
तेजपाल सिंह राष्ट्रीय क्रांति पार्टी 9761996616
भूपेंद्र कुमार धनगर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 9528001151
कैलाश वर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी 7551289037
राजकुमार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 9719978799
डॉली शर्मा अखिल भारतीय मिथिला पार्टी 639766 8969
हरी सिंह निर्दलीय 9058541769
... सपा प्रत्याशी के नामांकन में मौजूद रहे कांग्रेसी
अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह पूर्व सांसद ने अपना नामांकन किया |नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों व सैंकड़ों कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुपिटर लॉज पहुंचे और गठबंधन प्रत्याशी के प्रति एकजुटता का सन्देश दिया दिया|इससे पूर्व समस्त कांग्रेसजन रेलवे रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे और वहां से इकत्रित होकर वाहन रैली के रूप में जुपिटर लॉज पहुंचे |
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों पूर्व प्रदेश महासचिव श्रीमती रूही ज़ुबैरी, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह शहर अध्यक्ष नवेद खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुं० कृष्णप्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, सेवादल कांग्रेस प्रदेश महासचिव जियाउद्दीन राही, राकेश देशराजन, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष संजय यादव, नादिर खान, अमजद अली सिद्दीकी, मोहम्मद शाहबाज़, अयाज़ कुरैशी, अविनाश शर्मा, यामीन खान मेव, आमिर मुन्तज़िर, भूदेव प्रसाद, सत्येन्द्र सारस्वत, सोनू शर्मा, हबीब मलिक, बिहारीलाल सैनी, अतर सिंह, प्रेमपाल सैनी, शशिकांत वार्ष्णेय, अकील अहमद कस्सर, इमरान रफ़ीक, के साथ साथ अन्य सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता थे|