भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर अलीगढ में हुई प्रेसवार्ता, बताया मोदी की गारंटी 👉

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस संकल्प पत्र के जरिए भाजपा 2047 तक भारत को विकसित बनाने का रोड मैप लाएगी। हाल ही में भाजपा ने पूरे देश में सुझाव संकलन अभियान चलाया था, जिसमें 15 लाख सुझाव प्राप्त किए गए इनमें से चार लाख सुझाव नमो एप व बाकी शेष वीडियो वैन एंव सुझाव पेटियों के माध्यम से प्राप्त हुए,इन्ही सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र को 24 बिंदुओं पर बांटा गया है। जिनको मोदी की गारंटी बताया गया है।

सोमवार को भाजपा द्वारा रामलीला मैदान में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने बताया कि इस संकल्प पत्र के जरिए देश के हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए कार्य किया जाएगा, वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के भाजपा केवल वादे करती है के सवाल पर उन्होंने कहां भाजपा ने जो वादे किए थे,उनको पूरा किया है। चाहे वह 370 हटाना हो या राम मंदिर बनवाना हो, और 2 करोड लोगों को रोजगार देने के वादे पर सरकार 3.5 करोड़ लोगों को  प्रतिवर्ष रोजगार दे रही है। वहीं मेड इन चीन प्रोडक्टों पर अंकुश न लग पाने के सवाल पर रामप्रताप सिंह ने कहा की सरकार ने बड़े स्तर पर चीन से एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्टों पर अंकुश लगाया है, पहले के मुकाबले अब चीन के उत्पाद भारत में एक्सपोर्ट नहीं होते हैं। इसके साथ ही सरकार के कॉन्ट्रैक्ट रोजगार पर कहा कि केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है, जो लोग काफी समय से संविदा पर लगे हुए उनको पक्की नौकरी दी जाए।  (रिपोर्ट:गजेंद्र कुमार)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)