पति ने पत्नि से कहा, 'साली से बनवाओ शारीरिक संबंध, तब मिलेगा पत्नी का दर्जा', शिकायत पर फरार

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, फिरोजाबाद| अक्सर कुछ अजीबोगरीब मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, कुछ ऐसा ही एक और मामला UP के फिरोजाबाद में सामने आया है| यहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि पहले वह अपनी छोटी बहन यानी रिश्ते में साली से उसके शारीरिक संबंध बनवाए, तब वह उसे वह उसे पत्नी का दर्जा देगा। 



जानकारी के मुताबिक मामला फिरोजाबाद का है। जहां एक युवक ने युवती के साथ प्रेमविवाह किया था। दोनों की कोर्ट मैरिज भी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद बाद युवक ने अपनी पत्नी से अजीब फरमाइश कर दीं, उसने पत्नि से कहा कि वह पहले अपनी छोटी बहन से उसके शारीरिक संबंध बनवाए, तब वह उसे अपनी पत्नी मानेगा। बताते हैं कि पहले पत्नी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को जानकारी दी है। फिलहाल युवक घर से फरार बताया जा रहा है।