राष्ट्रीय लोक दल कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष के रूप में चुने गए खैर के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार- अलीगढ़ में आज राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा श्री कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह राय एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजेश चाहर के अनुमोदन पर खैर के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय  लोक दल ने नियुक्त किया है।    


अलीगढ़ के जीटी रोड पर स्थित यूपी 81 होटल में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया।प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया, कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर के निर्देशानुसार खैर के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद को कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष के रूप में कार्यभार सोपा गया है।इस पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप में चुने गए। भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह का आभार व्यक्त करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं, कि उनकी विचारधारा और नीतियों पर खरा उतरूंगा। और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को पूर्ण रूप से निभाऊंगा।  


 इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राम बहादुर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, महानगर अध्यक्ष अब्दुल्ला शेरवानी, भीम राजा मनोज दिवाकर, अमित तेनु, अनिल चौधरी ,गोपाल चौधरी, वीरपाल दिवाकर, पप्पू चौधरी, सुनील रोरिया, उर्मिला सिंह सुनीता मलिक, वीरेंद्र बघेल, संजीव सूर्यवंशी आदि लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)