एक ऐसा ताला बनाओ जिससे बीजेपी के गलत मंसूबों पर हमेशा हमेशा के लिए ताला लग जाये: अखिलेश

Aligarh Media Desk
0


CHANCHAL, अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को अलीगढ के नुमाइश मैदान में भाजपा पर जमकर बरसे| कोहिनूर मंच से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के लिए वोट मांगे | इस दौरान लिंक लॉक के मालिक जफर आलम संजय लाठर और पूर्व विधायक मंच पर मौजूद रहे। मंच पर हाथरस के लोकसभा प्रत्याशी जसवीर मालिक भी मौजूद रहे।


अखिलेश यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों में काफी जोश दिखाई दे रहा है , अलीगढ़ वाले इस बार रिकॉर्ड  बनाने जा रहे हैं. 10 साल कोई छोटा-मोटा समय नहीं होता है. दिल्ली में भी जिन्हें मौका दिया गया वह जीत कर गए. दिल्ली में भी सरकार यूपी में भी सरकार और जनता की तरफ से आवाज आ रही है कि सांसद हाजिर हो और 10 साल का हिसाब किताब दें. वैसे चुनाव के रुझान बाद में आते हैं, लेकिन दिल्ली और लखनऊ वालों का भाषण सुना होगा . चुनाव के रुझान आने लगे हैं . उत्तर प्रदेश हो या पूरा देश हो इंडिया गठबंधन की चर्चा होने लगी है, जो पश्चिम के लोगों ने मतदान किया है उस मतदान में ऐलान कर दिया है कि भाजपा का सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ हम सब मिलकर बीजेपी के गलत मंसूबों पर हमेशा हमेशा के लिए ताला लगा दे.  ऐसा ताला लगाना की हमेशा हमेशा के लिए नफरत बंद हो जाए|


उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता से बाहर जाने वाले हैं उनके भाषणों में चुनाव के परिणाम का रुझान दिखाई देने लगा है. इन्होंने मन की बात तो की है बातें केवल दूसरों पर थोपी जा रही है.


 उन्होंने कहा कि जो गारंटी देते फिर रहे हैं यह उसी तरीके से है जैसे कोरोना में ताली और थाली बजवाई थी, यह लोगों को गारंटी नहीं घंटी दे रहे हैं , जो बजाने के लिये है|  यह गारंटी  जुमले से 10 साल लंबी है . जो पिछले 10 साल में गरीबी के कारण एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली, सरकार के पास कोई जवाब नहीं है .  किसान दुखी है.  हमारा नौजवान जानता है. मेहनत और पढ़ाई करके अच्छी कोचिंग करके जब वह नौकरी में गया. परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक हो गया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पक्की नौकरी देने का काम करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)