पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजनअलीगढ मीडिया, ब्यूरो अलीगढ। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय लोकसभा चुनाव पर सोशल मीडिया का प्रभाव था। पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के साथ ही दूसरे विभागों के विद्यार्थी भी व्याख्यान में शामिल हुए।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू गौतम का परिचय देते हुए विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बढ़ते उपयोग और लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों, खबर के प्रसार और चुनाव प्रक्रिया में सोशल मीडिया की निगरानी की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया की लोगों तक पहुंच और राजनीतिक भागीदारी की क्षमता पर भी चर्चा की। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने संबंधी प्रश्नों पर चर्चा की। रामबाबू ने बताया कि पत्रकारिता में करियर बनाने का क्षेत्र बड़ा है, लेकिन प्रतिस्पर्धा कठिन है।
इसके लिए बेहतर लेखन कौशल, प्रासंगिक अनुभव होना आवश्यक है। शिक्षिका मनीषा उपाध्याय ने अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार प्रकट करते हुए योगेश कौशिक ने कहा कि व्याख्यान में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के प्रभाव की गहरी समझ प्राप्त करने में मदद की। संयोजक प्रो. राजीव शर्मा रहे। संचालन व समन्वयन मयंक जैन ने किया। विद्यार्थियों में दीपक चैधरी, सेलेस्टी पंडित, दीपक कुमार, सताक्षी मिश्रा, दीपशिखा शर्मा, अब्दुल कलाम, दीपिका यादव, साहस श्रीवास्तव, मनीष, शमशाद, माधव, प्रार्थना, शिवम, अंजना, साहिल, सुभाष, सुधाकर आदि थे।