संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा... भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय परिसर स्थित मां जगदम्बा मंदिर पर मां अंजली के लाल व श्री रामदूत हनुमान के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसने भक्तों के हृदयों को भक्ति और आध्यात्म के अमृत से भर दिया। मंदिर परिसर विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थित से भरा हुआ था।

डा. सौरभ मिश्रा ने मारुतिनंदन के वीरतापूर्ण कार्यों का वर्णन करते हुए पवित्र सुंदरकांड का पाठ किया। भक्तों ने दीपक जलाए और पवनपुत्र के नाम का उच्चारण करते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने सहपत्नी पाठ में शामिल होकर आरती की। प्रति कुलपति ने कहा कि सुंदर कांड पाठ का प्रत्येक शब्द हनुमान की असीम शक्ति, बुद्धि और प्रभु के प्रति समर्पण को दर्शाता है। वहीं कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने सुंदरकांड पाठ के आयोजन पर कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, मयंक जैन, साहस श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र जादौन आदि थे।